Gmail Account Close kare

Gmail Account को ऐसे पड़ा न रहने दें. अगर काम हो गया है और मेल अकाउंट का उपयोग नही करना है तो आप अपने GMail Account को बंद कर सकते हैं. इसके लिए बस दो मिनट का वक़्त चाहिए. क्या आप अपना Gmail Account स्थायी रूप से बंद करना चाहते हैं? सबसे पहले अपने जरूरी ईमेल का बैकअप लेना न भूलें. डिलीट होने के बाद यह दोबारा रीस्टोर नहीं किया जा सकेगा. पढ़ें यह लेख.

Gmail Account बंद हमेशा के लिए डिलीट करें

सबसे पहले सेटिंग्स को कनेक्ट कीजिए. डाटा टूल टैब पर क्लिक करें. फिर डिलीट प्रो़डक्टको दबाएं:

अंत में रीमूव जीमेल परमानेंटली को क्लिक करें:
एक नोटिफिकेशन के माध्यम से आपको जानकारी दी जाएगी की जीमेल अकाउंट डिलीट कर दिया गया है.

Photo: © Web Hosting - Unsplash.com

यह भी पढ़ें
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Gmail Account Close कैसे करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.