क्या आपने गलती से कुछ अनजान लोगों को स्नैपचैट पर जोड़ लिया है? और अब पछताना पड़ रहा है? या आप अपने दोस्तों के बोरिंग स्नैप से परेशान हो गए हैं? या स्नैपचैट पर किसी खास यूजर से परेशान हो गए हैं? ऐसी किसी भी परिस्थिति से बचने के लिए आपको निपटना आना जरूरी है.
स्नैपचैट खोलें एवं कैमरा स्क्रीन पर आकर My Friends पर क्लिक करें:
कॉन्टैक्ट पर क्लिक करें एवं इसके बाद cog आइकन पर क्लिक करें जो उसके यूजरनेम के बगल में ही लिखा होगा:
कॉन्टैक्शुअल मेन्यू में जाकर Block पर क्लिक करें:
ब्लॉक करना कन्फर्म करने के लिए YES पर क्लिक करें.
ब्लॉक करते ही आपका नाम दूसरे व्यक्ति के कॉन्टैक्ट लिस्ट तुरंत डिलीट हो जाता है. इसका मतलब ब्लॉक किया गया इंसान आपको न सर्च कर पाएगा और ना ही स्नैप देख पाएगा. पर यदि कभी आपका दिमाग बदलता है और आप दोबारा उस व्यक्ति से संपर्क में आना चाहते हैं तो Settings में जाकर Account Actions में जाएं एवं Blocked पर क्लिक करें. इसके बाद कॉन्टैक्ट के बगल में दिखने वाले x बटन पर क्लिक करके उस व्यक्ति को अनब्लॉक किया जा सकता है.
Photo: © Snapchat.