कंप्यूटर से आईफोन में फोटोज कैसे ट्रांसफर करें

आईफोन से विंडोज या मैक कंप्यूटर और कंप्यूटर से आईफोन फोटोज ट्रांसफर करने के कई तरीके हैं. आप फोटोज को अपने वेब ब्राउजर से डाउनलोड कर सकते हैं, या वायरलेस सॉल्यूशन या केबल की मदद से इम्पोर्ट कर सकते हैं. चाहे इंटरनेट कनेक्शन हो, या ना हो. इन ढेर सारे विकल्पों में से हम कुछ आसान और सुविधाजनक तरीका बताने जा रहे हैं. इनकी मदद से आप आईफोन से कंप्यूटर या मैक और मैक या कंप्यूटर से आईफोन पर फोटोज ट्रांसफर कर सकेंगे.. इन्हें पढ़िए और इनमें से कौन सा आपके लिए सही होगा, जानिए.

iCloud.com पर

"Photos in iCloud" ऑप्शन जब तक एनेबल रहेगा, आप अपने पीसी या मैक से आईफोन पर और फिर आईफोन से पीसी या मैक पर फोटोज भेज सकते हैं. इसका मतलब ये है कि आपकी फोटो गैलरी iCloud के साथ सिंक की हुई है.

iPhone से PC या Mac पर फोटोज ट्रांसफर करें

अपना वेब ब्राउजर ओपन करें. अब iCloud में लॉग-इन कर लें. या अपने स्मार्टफोन पर आप जो आइक्लाउड अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं, उसी से साइन-इन कर लें. होम पेज पर Photos ऑप्शन को क्लिक करें.

Shift key को कुछ देर दबाते हुए अपने कंप्यूटर में जो फोटोज डाउनलोड करना चाहते हैं, उन्हें सलेक्ट कर लीजिए. इसके बाद स्क्रीन के सबसे ऊपर दाहिने कोने में मौजूद डाउनवार्ड ऐरो वाले क्लाउड आइकन को दबाएं:

डाउनलोड जैसे ही पूरा हो, आप अपने कंप्यूटर के As soon as the download is complete, you can find your photos in the Downloads सेक्शन में अपनी फोटोज खोज सकते हैं. विंडोज कंप्यूटर में ये फोल्डर iCloud Photos के नाम से होगा और Mac OS में वही Downloads होगा.

अपने PC या Mac से iPhone में फोटोज ट्रांसफर करें

https://www.icloud.com/ पर उसी फोटो सेक्शन में आपको अपवार्ड ऐरो वाले क्लाउड आइकन को क्लिक करना है.

Windows Explorer या Finder में आप अपने हार्ड ड्राइव पर उन फोटोज को सलेक्ट कर लें जिन्हें आप अपने iCloud अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहते हैं. इसके बाद Open को क्लिक करें. आपके आईफोन पर आपका सलेक्शन Photos ऐप में दिखाई देगा.

iPhone से PC में फोटोज कैसे भेजें

अगर आपके पास इंटरनेट नहीं है, लेकिन USB केबल है, तो आप यहां बताए गए सॉल्यूशन में से कोई एक चुन सकते हैं:

Windows Photo App

Windows Photos ऐप्लिकेशन का शुक्रिया, कि अब आप बेहद आसानी से अपने आईफोन से पीसी पर फोटोज इम्पोर्ट कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको download iTunes करने और यहां बताए गए स्टेप्स फॉलो करने की जरूरत होगी:

USB केबल की मदद से आईफोन को पीसी से कनेक्ट करें. अपने आईफोन को अनलॉक कर लें ताकि आपका कंप्यूटर इसे डिटेक्ट कर ले. आपको यहां सेक्योरिटी कोड डालना पड़ सकता है. अगर आपको Trust this computer मैसेज मिले तो आप Trust या Allow क्लिक करें. Start मेनू के बगल में सर्च बॉक्स में photos टाइप करें और ऐप्लिकेशन को क्लिक कर दें.

ऐप विंडो में सबसे ऊपर दाहिने जाइए और वहां Import > From USB device सलेक्ट कर लें. .

अब आपका पीसी आपके आईफोन पर मौजूद फोटोज और वीडियोज डिस्पले करेगा. सबसे ऊपर बायीं ओर मौजूद मेनू से आप सारे आइटम को ब्राउज कर सकते हैं, या उन्हें भी ब्राउज कर सकते हैं जिन्हें आपने अब तक इम्पोर्ट नहीं किया है. आप व्यक्तिगत रूप से या महीने के अनुसार फोटोज और वीडियोज सलेक्ट करने के लिए Customize ऑप्शन को भी सलेक्ट कर सकते हैं. एक बार अपनी पसंद की चीजें सलेक्ट कर लें तो उन्हें अपने पीसी में ट्रांसफर करने के लिए ब्लू बटन क्लिक करें.

नोट: ध्यान रखें कि आपको पास उस वक्त आईफोन में Photos ऐप ओपन होना चाहिए ताकि आपका पीसी आपके फोटोज और वीडियोज स्कैन कर सके.

तस्वीरें विंडोज फोटोज ऐप और आपके पीसी के हार्ड ड्राइव दोनों में Images नाम के फोल्डर में उपलब्ध होंगी.

Windows Explorer

आप Windows Explorer में अपनी फोटोज और वीडियोज देखने के लिए यूएसबी केबल के जरिए अपने आईफोन को कनेक्ट कर सकते हैं. बिलकुल उसी तरह जब आप किसी भी यूएसबी डिवाइस से फाइल्स ओपन करते हैं. आइए देखें, ये कैसे करते हैं.

अपने आईफोन को केबल की मदद से कंप्यूटर से कनेक्ट कीजिए और This Computer > Apple iPhone > Internal Storage > DCIM क्लिक कीजिए. यहां आपको अलग अलग फोल्डर्स मिलेंगे. हर फोल्डर में आपके फोटोज और वीडियोज का एक हिस्सा होगा. इसके बाद, आप अपनी पसंद के फोटोज सलेक्ट कर लें.फिर अपने हार्ड ड्राइव पर किसी लोकेशन में उन्हें ड्रैग कर लें, या बस उन्हें कॉपी और पेस्ट कर लें.

इस तरीके में एक कमी है. फोल्डर के उन आइटम को खोजना थोड़ा मुश्किल हो सकता है जो तारीख के अनुसार व्यवस्थित नहीं किए गए हैं.

नोट: ध्यान रहे कि ये तरीका केवल एक तरफ से काम करता है. इससे आप वापस अपने पीसी से अपने आईफोन पर फोटोज ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं.

iPhone से Mac में फोटोज ट्रांसफर कैसे करें

Image Capture App की मदद से

मैक कंप्यूटर में Image Capture नाम का एक ऐप होता है. इस ऐप से आप आसानी से अपने आईफोन से फोटोज और वीडियोज इम्पोर्ट कर सकते हैं. ऐसा करना हो तो, यहां बताए गए स्टेप्स फॉलो करें:

  • सबसे पहले Finder ओपन करें और ऐप को खोजने के लिए सर्च बार में Image Capture टाइप करें. फिर मिल जाने पर इसे ओपन करें.

  • यूएसबी केबल के जरिए अपने आईफोन और मैक को कनेक्ट करें, ऐप इसे डिटेक्ट कर लेगा और आपको आपके फोटोज और वीडियोज दिखाएगा. (यदि आपका कंप्यूटर आपको प्रॉम्पट करे, तो कोड एंटर करें और Trust this computer? सवाल के साथ डायलॉग बॉक्स में Trust या Allow क्लिक करें).
  • अब आप उन आइटम को सलेक्ट कर लें, जिन्हें आप अपने मैक पर ट्रांसफर करना चाहते हैं. इसके बाद Import to बार को क्लिक करें और उस फोल्डर को चुन लें जहां आप अपनी तस्वीरें ट्रांसफर करना चाहते हैं. आखिर में, Import को क्लिक कर लें और जब तक फाइल ट्रांसफर हो, थोड़ा इंतजार कर लें.

अगर आप अपने सारे वीडियोज और फोटोज अपने आईफोन पर इम्पोर्ट करना चाहते हैं, तो आपको बस Import All को सलेक्ट करना होगा. साथ ही, ये भी बात दिमाग में रहे कि आपके फोन पर जितने अधिक फोटोज और वीडियोज हैं, समय उसी के मुताबिक लगेगा.

Photos App

अगर आपको ऊप बताया गया तरीका समझ नहीं आता तो आप Photos app ट्राई कर सकते हैं. याद रखें, आपके पास iTunes का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल होना चाहिए.

यूएसबी केबल की मदद से अपने आईफोन को कंप्यूटर से कनेक्ट कर लें. Mac Photos ऐप अपने आप ओपन हो जाएगा. (किसी वजह से नहीं होता, तो ऐप ओपन कर लें). बायीं ओर स्थित मेनू में Devices सेक्शन में iPhone क्लिक करें. अब आपको अपने आईफोन पर सारे फोटोज दिखाई देने लगेंगे.

वे आइटम्स सलेक्ट कर लें जिन्हें आप मैक पर लाना चाहते हैं और फिर Import selected बटन को क्लिक करें. यदि आप अपने सारे फोटोज ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो Import All New Items क्लिक करें.

आपको सारे ट्रांसफर किए हुए आइटम Imports टैब पर या अपने मैक पर फोटोज ऐप के भीतर आपने जो एलबम क्रिएट या सलेक्ट किया है, उसमें मिलेंगे.

AirDrop

क्या आप कोई वायरलेस सॉल्यूशन खोज रहे हैं, ताकि इंटरनेट एक्सेस की जरूरत ना पड़े? AirDrop से आप अपने आईफोन और मैक के बीच वायरलेस तरीके से फोटोज ट्रांसफर कर सकते हैं.

Photo – Unsplash.com.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "कंप्यूटर से आईफोन में फोटोज कैसे ट्रांसफर करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.