Gmail Account Password Recover kare

कभी-कभी अचानक आप अपना Google Gmail Account Access नहीं कर पाते हैं. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं. अगर किसी कारण से आपके साथ भी ऐसा होता है तो यहां उसका निदान उपलब्ध है.

Gmail Account Password भूल गए?

इस पेज पर जाएं. I don't know my password को सलेक्ट करें, और फिर अपने जीमेल ऐड्रेस को डालते हुए Continue पर क्लिक करें:


यदि इससे पहले आपने अपने अकाउंट को फोन नंबर से जोड़ रखा है तो आप SMS के जरिए वेरीफिकेशन कोड को रिट्रीव करने के लिए उसका इस्तेमाल कर सकते हैं. या आप Verify your identity पर क्लिक करते हुए सुरक्षा से जुड़े सवालों का जवाब दे सकते हैं.

मेरा Gmail Account Hack हो गया

इस लिंक पर दिए गए निर्देश आपकी समस्या का समाधान कर सकते हैं.

जीमेल पासवर्ड एवं सिक्युरिटी सवाल भूल गए

इन दो जरूरी जानकारियों के बगैर अकाउंट रिकवर करना असंभव होता है. यह वैसा ही है जैसा बिना एटीएम कार्ड के एटीम मशीन से पैसा निकालना.

30 दिन से अकाउंट नहीं खोला

यदि आपने अपना जीमेल अकाउंट पिछले 30 दिन से नहीं खोला है तो हो सकता है कि सर्वर से आपका अकाउंट खुद ही डिलीट हो गया हो. ऐसे स्थिति में आप अपने पुराने मैसेज भी रिकवर नहीं कर सकते. आप नया अकाउंट तुरंत बना लें.

Photo: © Web Hosting - Unsplash.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Gmail Password Recover कैसे करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें