फोटो में Background बहुत जरूरी चीज है. अगर बैकग्राउंड में लंदन दिख रहा है तो आपके फोटो में चार चाँद लग जाते हैं. इसी प्रकार कभी फोटो में गलत बैकग्राउंड आ जाने से उस फोटो की रौनक कम हो जाती है. दुःख तब होता है जब फोरग्राउंड जाने उस फोटो में किसी की तस्वीर अच्छी आई हो पर बैकग्राउंड बुरा दिख रहा हो. ऐसी स्थिति में क्या करेंगे? ऐसे में फोटोशॉप की मदद से बहुत ही आसानी से तस्वीर का बैकग्राउंड बदला जा सकता है.
इंटरनेट से डाउनलोड करने पर लगभग सभी तस्वीरों में काला या सफेद बैकग्राउंड होता है. फोटो को फोटोशॉप में खोलिए और सबसे पहले सेलेक्शन टूल की सहायता से बैकग्राउंड का चयन करिए. थम्बनेल लेयर की सहायता से ब्लेंडिंग ऑप्शन खोलिए. सफेद बैकग्राउंड हटाने के लिए सफेद स्लाइडर को बाई ओर स्लाइड करिए. सामान्य स्थिति में 250 अंक का स्लाइड ही बहुत है:
इसी तरह तस्वीर में काला बैकग्राउंड होने पर स्लाइडर को दाई ओर स्लाइड करिए:
Photo: © oneinchpunch - Shutterstock.com