Computer Beep Identification: Error Indication pahchaniye

जब आप अपना System Boot कर रहे होते हैं तो बीप की लगातार आवाज आना बेहद स्वाभाविक है. एक छोटी सी बीप की आवाज सुनना तो सामान्य बात है और ये बताता है कि आपका सिस्टम बूट हो रहा है. लेकिन जब एक के बाद एक लगातार बीप की आवाज आ रही है तो इसका मतलब कंप्यूटर में कोई गड़बड़ी है. बीप की हर कड़ी अलग अलग तरह की दिक्कतों की ओर इशारा करती है. ये बताती है कि आपके कंप्यूटर में कुछ तो गड़बड़ है.

Computer Beep से System Error को कैसे पहचानें

यदि बीप बहुत छोटी है तो इसका मतलब है कि आपके मदरबोर्ड में कोई परेशानी है. इसका एक और मतलब ये हो सकता है कि आपके कंप्यूटर की मेमोरी (BIOS AWARD) में कोई समस्या है.

यदि एक लंबी बीप और उसके बाद तीन लगातार छोटी बीप आए तो ये बताता है कि आपके ग्राफिक कार्ड कंफिगरेशन के साथ कोई समस्या है.

और यदि एक छोटी बीप और फिर लगातार तीन लंबी बीप की आवाज हो तो इसका मतलब है कि आपके सिस्टम की मेमोरी में कोई गड़बड़ है.

यदि आपको एक बीप, एक पॉज, फिर एक बीप, फिर एक पॉज, फिर दो लगातार बीप की आवाज आ रही है तो जरूर समस्या आपको सीपीयू में है.

कहीं तीन बीप, पॉज, तीन बीप, पॉज, चार बीप की आवाज सुनाई दे रही है तो मामला वीडियो मेमोरी से जुड़ा हुआ है.

क्या आपको एक लंबे बीप और फिर नौ छोटे बीप की आवाज आ रही है तो आपके ROM (Bios AWARD) में कोई दिक्कत है.

तीन बीप, एक पॉज, चार बीप, एक पॉज, एक बीप है तो कंप्यूटर ग्राफिक कार्ड के साथ समस्या है.

चार बीप, एक पॉज, तीन बीप, एक पॉज, एक बीप की आवाज यानी मेमोरी से जुड़ी दिक्कत है.

कहीं पांच छोटे-छोटे बीप की आवाज तो नहीं आ रही है तो इसका मतलब भी सीपीयू में कोई परेशानी है.

यदि बीप की लंबी और लगातार आवाज आए तो इससे सिस्टम मेमोरी समस्या हो सकती है.

लॉन्च के बाद बीप

यदि आपके पीसी से आपका ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च होने के बाद बीप की आवाज आती है तो यह इस बात का संकेत हो सकता है कि आपकी सीपीयू ओवरहीट कर रहा है. यदि इसका तुरंत हल नहीं निकाला गया तो गंभीर नुकसान हो सकते हैं. तो तुरंत अपने कंप्यूटर से फालतू फाइलें डिलीट करें, और देख कर पक्का कर लें कि आपका पीसी चल रहा है.

Image: © CRSHELARE - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Computer Beep Identification: कंप्यूटर बीप को कैसे पहचानें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.