इंस्टाग्राम डायरेक्ट आपको सोशल मीडिया ऐप पर अापके और आपके दोस्तों के बीच प्राइवेट मैसेज के लेने-देन को संभव बनाता है. यदि कभी आपको लगे कि गलती से आपने कोई गलत मैसेज भेज दिया है तो परेशान ना हों. इंस्टाग्राम डायरेक्ट की मदद से आप उस मैसेज को अनसेंड कर सकते हैं. वो भी तब जब आप मैसेज भेज चुके हैं. इससे आप किसी भी संभावित शर्मिंदगी के पलों से बच सकते हैं. आपको बस एक बटन ही तो क्लिक करना है.
इंस्टाग्राम को ओपन करें. अपने स्क्रीन के सबसे ऊपर दाहिने कोने में बने मेलबॉक्स आइकन को टैप करें. उस कनवर्सेशन को सलेक्ट करें जिसमें आपका मैसेज है. और जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं. फिर उस मैसेज को तलाशें जिसे आप अनसेंड करना चाहते हैं. मैसेज को टैप करें और कुछ देर तक होल्ड करें. फिर Unsend को टैप करें. एक बार मैसेज को अनसेंड करने के बाद यह मैसेज से पूरी तरह से डिलीट हो जाएगा. हालांकि ये भी संभव है कि इससे पहले कि आप मैसेज को हटा पातें रिसीव करने वाले ने आपका मैसेज देख लिया हो.
Photo: © Instagram.