अपने एंड्रॉयड यूजर के लिए व्हाट्सऐप मैसेंजर ने जितने भी मस्त फीचर रखे हैं उसमें से एक बेहतरीन फीचर है एलईडी नोटिफिकेशन लाइट को कस्टमाइज करने का ऑप्शन. इस फीचर को इस्तेमाल करने से यूजर को व्हाट्सऐप मैसेज की रिसिप्ट को उनके दूसरे डिवाइसों पर मौजूद ऐप के नोटिफिकेशन से अलग पहचानने में मदद मिलती है. इस ट्यूटोरियल में हम आपको बताएंगे कि व्हाट्सऐप मैसेंजर पर LED नोटिफिकेशन को कैसे खोजा और कस्टमाइज किया जाए.
WhatsApp Messenger ओपन करें, और Menu की (3 खड़े डॉट्स) Settings > Notifications को टैप करें. अब Choose a color to blink the notification light when a new message is received को चुनें. एक मेनू LED नोटिफिकेशन लाइट के लिए अलग अलग रंगों के विकल्प वाली सूची के साथ एक मेनू दिखाई देगा. नोटिफिकेशन सेटिंग को बदलने के लिए इनमें से कोई एक को चुनें या इस फीचर को बंद करने के लिए None को चुनें:
Photo: © WhatsApp.