आपके मौजूदा लोकेशन के आधार पर, गूगल मैप आपके लोकेशन की दूरी को या तो किलोमीटर या मील में सेट कर सकता है. हालांकि यदि आप चाहें तो इस दूरी को एक विशेष इकाई मे सेट कर सकते हैं. इसके लिए ऐप्लिकेशन में अपने डिफॉल्ट डिस्टेंस यूनिट को सेट किया जा सकता है. इस गाइड की मदद से आप जानेंगे कि गूगल मैप में किलोमीटर को मीटर और मीटर को किलोमीटर में कैसे बदला जा सकता है.
Google Maps को लॉन्च करें और Menu ऑप्शन (3 होरिजेंटल बार) > Settings पर टैप करें:
डिस्टेंस यूनिट पर टैप करें और अपना चुनाव करें:
आपका नया सेटिंग जल्दी ही प्रभाव में आ जाएगा.
Photo: © Google.