क्या आप किसी ऐसी जगह जाने की योजना बना रहे हैं जहां या तो नेटवर्क कनेक्शन है ही नहीं या खराब नेटवर्क कनेक्शन है. तो अच्छा होगा कि आप अपने फोन या टैबलेट पर गूगल मैप का ऑफलाइन वर्जन डाउनलोड करें. यह लेख आपको बताएगा कि गूगल मैप्स से मैप को कैसे ऑफलाइन मोड में डाउनलोड और सेव करें.
गूगल मैप ऐप ओपन करें और मनचाहे एरिया या लोकेशन में नेविगेट करें. इसके बाद नेविगेशन ड्रावर को ओपन करने के लिए Menu बटन पर टैप करें. फिर Offline areas को सलेक्ट करें:
अब + बटन को टैप करें और जिस मैप एरिया को डाउनलोड करना चाहते हैं अपनी उंगलियों का प्रयोग करते हुए उसे जूम-इन करें. गूगल मैप आपको एक प्रीव्यू (रीयल टाइम में) दिखाएगा कि ऑफलाइन मैप के लिए कितना स्टोरेज स्पेस चाहिए:
Download पर टैप करें, नए ऑफलाइन एरिया का नाम सलेक्ट करें, और फिर Save पर टैप करें:
यह मैप आपके स्मार्टफोन के वाईफाई से कनेक्ट होते ही बैकग्राउं में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा. डाउनलोड की प्रोगेस देखने या डाउनलोड हुए मैप को देखने के लिए Menu > Offline areas पर टैप करें:
Image: © Google.