फेसबुक चैट में फेवरेट कॉन्टैक्ट्स को कैसे ऐड करें

फेसबुक मैसेंजर ऐप आपको अपनी Favorites की लिस्ट में कॉन्टैक्ट को ऐड करने की सहूलियत देता है. फेवरेट लिस्ट में उन लोगों के कॉन्टैक्ट्स होते हैं जिनके साथ आप सबसे अधिक चैट करते हैं. आइए जानें कि फेसबुक मैसेंजर मोबाइल ऐप अलग-अलग ऑपरेटिंग सिस्टम में अलग-अलग वर्जन में कैसे काम करती है. इनको ऑपरेटिंग सिस्टम iOS, एंड्रॉयड, और विंडोज फोन के हिसाब से डाउनलोड किया जा सकता है.

फेसबुक मैसेंजर पर अपने फेवरेट कॉन्टैक्ट को ऐड करें

सबसे पहले तो फेसबुक मैसेंजर ऐप को ओपन करें. फिर Menu > Edit (People with Messenger के बगल में) को क्लिक करें:


Pin people को टैप करें:


अपने फेवरेट कॉन्टैक्ट को ऐड करने के लिए + को टैप करें:


Image: © Facebook.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "फेसबुक चैट में फेवरेट कॉन्टैक्ट्स को कैसे ऐड करें " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.