Tor ब्राउजर एक ऐसा इंटरनेट ब्राउजर है जो पूरी तरह से यूजर की निजता और सुरक्षा पर फोकस करता है. ब्राउजर खास तौर से यूजर को वैसी इंटरनेट हिस्ट्री से बचाने पर ध्यान देता है जो उनकी रुचियों और व्यवहारों के विश्लेषण के लिए जानकारी मुहैया करती है. इस इंटरनेट ब्राउजर की एक खासियत ये है कि यह आपको अपनी निजी JavaScript सेटिंग्स सेट करने की सुविधा देता है. इस ट्यूटोरियल में हम आपको टोर ब्राउजर पर जावा स्क्रिप्ट को डिसेबल कैसे करें इसके बारे में सिखाएंगे.
टोर ब्राउज़र को लॉन्च करें और Tor Browser बटन > Options पर क्लिक करें:
अब Content सेक्शन में जाएं. सामने दिख रहे Enable JavaScript ऑप्शन को अनचेक करें:
अपनी सेटिग्स को लागू करने के लिए OK को क्लिक करें.
Photo: © Deymons.HR - Shutterstock.com