इस गाइड में हम आपको बताएंगे कि आप अपने PowerPoint प्रेजेन्टेशन को कैसे कुछ बेहतरीन और कूल बैकग्राउंड म्यूजिक से सजा सकते हैं. आप अपने पावरप्वाइंट प्रेजेन्टेशन में म्यूजिक ट्रैक या गाना ऐड कर सकते हैं और इसे अपने सभी स्लाइडों में प्ले भी कर सकते हैं.
कोई भी शुरुआत करने से पहले आपको ये सुनिश्चित करना होगा कि जिस म्यूजिक ट्रैक या गीत को आपने चुना है उसका लाइसेंस मुफ्त, उचित और रचनात्मक इस्तेमाल की इजाजत देता हो. म्यूजिक ट्रैक की आवाज बहुत अधिक, शोर मचाने वाली या ध्यान भटकाने वाली न हो. म्यूजिक ट्रैक कम्पैटीबल फाइल के रूप में हो.
PowerPoint को ओपन करें और मनचाहा प्रेजेन्टेशन लोड करें. अब Insert टैब >
Media Clips > Sound > Sound from File पर जाएं और अपने पीसी पर म्यूजिक फाइल के लिए ब्राउज करें:
एक बार लोड हो जाए तो Sound > Tools > Sound Options पर जाएं, Play Sound के बगल में मौजूद ड्रॉप डाउन लि्ट को क्लिक करें और फिर Play across slides को सलेक्ट करें. Loop until Stopped चेकबॉक्स को टिक करना ना भूलें:
अब आखिर में ये देखने के लिए कि आपकी प्रजंटेशन कैसी दिख रही है, Preview बटन पर क्लिक करें. Slide Show Volume पर क्लिक कर और उपलब्ध प्रीसेट में से किसी एक को सलेक्ट करके आप बैकग्राउंट म्यूजिक के वॉल्यूम को सेट कर सकते हैं:
Photo: © Microsoft.