WhatsApp par message kaise forward kare

WhatsApp Messenger से जो भी मैसेज भेजा जाता है उसे कॉन्टैक्ट्स के बीच साझा या शेयर किया जा सकता है. इसके लिए बस 2 सेकेंड का वक्त लगता है. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप मैसेज को कैसे अपने किसी भी व्हाट्सऐप कॉन्टैक्ट को फटाफट फॉरवर्ड कर सकते हैं.

इस आर्टिकल में बताया गया है कि कैसे किसी मैसेज को अपने WhatsApp कॉन्टैक्ट को फॉरवर्ड किया जाय. फॉरवर्ड किए गए मैसेज में ऑरिजिनल सेंडर का नाम लिख कर नही आता है. ऐप के अन्दर फॉरवर्ड किए गए मैसेज में बतौर सेंडर आपका ही नाम आएगा.

Androd पर WhatsApp मैसेज फॉरवर्ड करें

सबसे पहले WhatsApp खोलें और अपनी पसंद का कन्वर्सेशन खोलें. जिस मैसेज को फॉरवर्ड करना है उसको टैप करें और होल्ड किए रहें.

इसके बाद Forward पर क्लिक करें और उस चैट का चयन करें जिसको फॉरवर्ड करना है:


इसके बाद Send पर क्लिक करें.

iPhone पर WhatsApp मैसेज फॉरवर्ड करें

व्हाट्सऐप ओपन करें और अपनी पसंद का कन्वर्सेशन चुनें. आप जिस मैसेज को साझा करना चाहते हैं उसे टैप करें और होल्ड करें. जब वह मैसेज हाइलाइट हो जाएगा, आपको एक पॉप-अप मेनू दिखेगा. उसमें मैसेज के कुछ ऑप्शन होंगे. वहां iPhone पर Forward ऑप्शन को क्लिक करें:


उन मैसेज को सेलेक्ट करें जिसे फॉरवर्ड करना है:


इसके बाद Share आइकन पर क्लिक करें जो विंडो में नीचे की तरफ दाहिनी साइड में है:


इसके बाद Forward 1 Message पर क्लिक करें. अगर आपने एक से ज्यादा मैसेज सेलेक्ट किया है तो यह संख्या बढ़ जाएगी:


आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट सामने दिखने लगेगी. इसके बाद उस कॉन्टैक्ट को सेलेक्ट करें जिसको अपना मैसेज फॉरवर्ड करना है:

अब Forward पर क्लिक करें:

Image: © Twin Design - Shutterstock.com.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "WhatsApp पर Message Forward कैसे करें " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.