कूकी डाटा या जानकारियों का एक छोटा सा टुकड़ा होता है जो आपके कंप्यूटर पर तब डाउनलोड हो जाता है जब आप किसी वेबसाइट पर जाते हैं. डाटा के ये टुकड़े किसी वेबसाइट की इंटरनेट यूजर के बारे में कई तरह की जानकारियों (लिंग, उम्र, रुचि और ब्राउजिंग गतिविधि) को जुटाने में मदद करते हैं. ऐसा करने के पीछ वेबसाइट का मकसद ये होता है कि वे अपने यहां आने वाले ट्रैफिक पर नजर रख सकें और उसका विश्लेषण कर सकें. इंटरनेट विज्ञापनदाता एक साइट से दूसरे साइट पर यूजर को फॉलो करने में भी इस इनफॉरमेशन की मदद लेते हैं.
यदि आप इंटरनेट पर अपनी निजी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं तो अपने ब्राउजर से कुछ आसान तरीकों की मदद से इन कूकीज को डिलीट कर सकते हैं. कूकीज के एक बार डिलीट हो जाने के बाद आपके ब्राउजर हिस्ट्री से साइट पर छोड़ा गई सभी जानकारी को डिलीट किया जा सकता है.
इस लेख में आप जानेंगे कि कैसे क्रोम, फायरफॉक्स, ओपरा, इंटरनेट एक्सप्लोरर, और सफारी में कूकीज को डिलीट किया जाय.
क्रोम ब्राउजर ओपन करें और सबसे ऊपर कोने (तीन क्षैतिज रेखाएं) में स्थित Menu ऑप्शन को क्लिक करें. अब Settings को क्लिक कीजिए. इसके बाद, पेज के सबसे नीचे स्थित Show advanced settings को क्लिक कीजिए. अब Privacy सेक्शन की ओर बढ़िए और Content Settings ऑप्शन को क्लिक कीजिए. स्क्रॉल करते हुए Cookies सेक्शन तक जाएं और अपने पसंदीदा सेटिंग को चुनिए.
Mozilla Firefox यूजर अपने कूकीज को Edit > Preferences > Privacy > Cookies पर जाते हुए डिलीट कर सकते हैं.
अपने ईमेल के जरिए इकट्ठा हुए किसी कुकीज को देखने के लिए View cookies पर क्लिक कीजिए. यहां से आप या तो सभी कूकीज को डिलीट कर सकते हैं, या कुछ खास चुने गए कूकीज को डिलीट कर सकते हैं.
Opera में कूकीज हटाने के लिए Tools > Preferences में जाएं और Advanced टैब को सलेक्ट करें.
Cookies वाले सेक्शन तक स्क्रॉल करें और Manage Cookies पर क्लिक करें. यहां से या तो आप चुन चुन कर कूकीज को हटा सकते हैं या पूरे फोल्डर को डिलीट कर सकते हैं.
Internet Explorer में कूकीज को हटान के लिए Tools > Internet Options में जाएं और फिर Delete Cookies को सलेक्ट करें.
इंटरनेट एक्सप्लोरर की मदद से आप अपने ब्राउजर से चुने गए कूकीज को डिलीट कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए My Computer पर जाएं और फिर अपने C: drive में जाएं. ्ब Documents and Settings क्लिक करें और अपने पीसी के नाम पर क्लिक करके Cookies को सलेक्ट करें.
अब आपको इंटरनेट कूकीज की एक लिस्ट दिखाई देगी. इनमें से किसी भी कूकीज को हटाने के लिए बस आइटम को सलेक्ट कीजिए और Delete को क्लिक कीजिए.
अपना Safari ब्राउजर ओपन करें और Safari मेनू को क्लिक करें. इसके बाद Preferences > Privacy पर जाएं.
यहां से आप या तो Remove All Website Data को चुन सकते हैं या Details पर क्लिक करके चुने गए साइटों से कूकीज को हटा सकते हैं. इसके लिए एक या अधिक वेबसाइट को चुनिए और Remove पर क्लिक करें.
Image: © Rashad Ashurov - Shutterstock.com