अक्सर स्काईप पर चैट करते हुए या टेक्स्ट चैट करते हुए भी आपको स्नैपशॉट लेने की जरूरत पड़ जाती है. जल्दबाज़ी मे लिया गया यह स्नैपशॉट किस ड्राइव या फ़ोल्डडर मे जाकर सेव होता है अगर इस बात की जानकारी न हो तो बड़ा झमेला हो जाता है. इस आर्टिकल मे इसी झमेले को सुलझाने की कोशिश करेंगे हम.
स्काइप से लिए गए फोटो, स्नैपशॉट निम्नलिखित
C:\Users\Username\AppData\Roaming\Skype\Pictures
फोल्डर में सुरक्षित रहते हैं. आप इस फोल्डर में जाकर स्काइप से लिए गए स्नैपचैट को खोज सकते हैं. इसी तरह स्काइप इंटरफेस मे भी आप स्नैपशॉट एक्सेस कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले View मेन्यू मे जाएँ फिर Snapshots Gallery पर क्लिक करें:
अब अपनी पसंद का स्नैपशॉट चुनें और Locate बटन पर क्लिक कर दें:
Image: © Skype.