गूगल प्लस पोस्ट को एम्बेड कैसे करें

यदि आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर Google+ पोस्ट को शेयर करना चाहते हैं तो एम्बेड कोड की मदद से आप ऐसा कर सकते हैं. यहां हम कुछ निर्देश दे रहे हैं जिनकी मदद से आप जान पाएंगे कि Google+ पोस्ट के एम्बेड कोड को कैसे ढूंढा और उसे निकाला या रिट्रीव किया जा सकता है.

अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर Google+ पोस्ट को कैसे एम्बेड करें

Google+ में साइन-इन करें और मनचाहे पोस्ट को ब्राउज करें. एक बार ढूंढ़ लेने के बाद Options Menu (सबसे ऊपर दाहिनी ओर डिस्पेल हो रहे छोटे तीर का निशान) पर क्लिक करें और Embed Post को सलेक्ट करें:


एम्बेड कोड को कॉपी करें और फिर उसे अपने वेबसाइट के HTML कोड में पेस्ट करें:


Photo: © Google.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "गूगल प्लस पोस्ट को एम्बेड कैसे करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.