गूगल हैंगआउट में ग्रुप चैट कैसे करें

गूगल हैंगआउट से आप 150 यूजर्स को मैसेज भेज सकते हैं और 10 लोगों के साथ खास चैट सेशन यानि गूगल हैंगआउट की मदद से एक साथ वीडियो कॉल भी कर सकते हैं.

ग्रुप हैंगआउट को कैसे चलाएं

Group Hangouts को चलाना आसान है. ये आप गूगल क्रोम वेब ब्राउजर, एक iOS डिवाइस, या एंड्रॉयड स्मार्टफोन की मदद से कर सकते हैं.

गूगल क्रोम के साथ ग्रुप हैंगआउट

Google Chrome को ओपन करें और Google Apps मेन्यू > Google Hangouts पर क्लिक करें. Conversations टैब पर जाएं और नया चैट शुरू करें. चैट विंडो के सबसे ऊपर दाहिने कोने में दिखाई दे रहे Menu बटन पर क्लिक करें और New Group Conversation को सलेक्ट करें. Search for people फील्ड में जाकर चैट में भाग लेने वालों के नाम टाइप करें और Add people पर क्लिक करें:


ग्रुप विंडो हैंगआउट के सबसे ऊपर दाहिने कोने में डिस्पले हो रहे Menu पर क्लिक करें और Options को सलेक्ट करें. यहां आप अपने हैंगआउट सेशन्स (ग्रुप का नाम बदलें, कनवर्सेशन को आर्काइव करें, या ग्रुप को छोड़ें) को अच्छे से चलाने के लिए कई बढ़िया और उपयोगी सेटिंग पाएंगे:

गूगल हैंगआउट के साथ ग्रुप हैंगआउट

Google Hangouts ऐप को ओपन करें, फिर कनवर्सेशन या बातचीत शुरू करने के लिए + पर टैप करें और फिर New Group को सलेक्ट करें:


अब चैट में शामिल होने वालों के नाम टाइप करें या अपने ऐड्रेस बुक में से उन्हें सलेक्ट करें.

Image: © Google.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "गूगल हैंगआउट में ग्रुप चैट कैसे करें " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.