फेसबुक मैसेंजर से लिए गए फोटो को सेव कैसे करें

यूजर्स फैसबुक मैसेंजर ऐप के जरिए दो बेहद सरल तरीकों की मदद से फोटो को सीधा अपने कॉन्टैक्ट में भेज सकते हैं. पहला तरीका, यूजर्स अपनी फोटो गैलरी में मौजूद फोटो में चुनें और दूसरा तरीका है, सीधा मैसेंजर चैट विंडो से फोटो को सलेक्ट करें. क्या आप फेसबुक मैसेंजर ऐप से लिए गए फोटो को सेव करना चाहते हैं? आइए हम आपको उन्हें आपकी गैलरी में ऑटो-सेव करने का बेहद आसान तरीका बताते हैं.

फेसबुक मैसेंजर फोटो को ऑटो-सेव कैसे करें

फेसबुक मैसेंजर में Settings मेनू को ओपन करने के लिए Cog आइकन पर टैप करें और फिर Data & Storage को नेविगेट करें:


जिस चेकबॉक्स में Save on Capture - Save new photos you take in the app to your Gallery लिखा है उसे सलेक्ट करें:


आगे बढ़ते हुए, फेसबुक मैसेंजर ऐप से लिए गए फोटो अपने आप आपके फोन की फोटो गैलरी के Messenger फोल्डर में सेव हो जाएंगे.

Image: © Facebook.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "फेसबुक मैसेंजर से लिए गए फोटो को सेव कैसे करें " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.