
यदि आप अपने
व्हाट्सऐप कॉन्टैक्ट के साथ शेयर किए गए मीडिया फाइलों को देखना चाहते हैं तो यहां दिए गए टिप्स ऐसा करने में आपकी मदद कर सकते हैं. यहां कुछ ऐसे निर्देश दिए जा रहे हैं जो बताएंगे कि व्हाट्सऐप कनवर्सेशन में शेयर किए गए सभी फोटो और फाइलों को कैसे देखा जा सकता है.
व्हाट्सऐप कनवर्सेशन में सभी मीडिया फाइलों को देखें
सबसे पहले
WhatsApp को ओपन करें,
Chats में जाएं और मनचाहे कनवर्सेशन को चुनें.
Ellipsis बटन पर टैप करें और
Media >
All media को चुनें. यहां सभी शेयर की गईं मीडिया फाइलें आपको कालानुक्रमिक क्रम में सूचीबद्ध मिल जाएंगीं.
Photo: © WhatsApp.
CCM पर आने वाली सारी जानकारियों को जीन फ़्रांसवा पिलाओ की अगुआई में आईटी विशेषज्ञ एक साथ मिलकर तैयार करते हैं. जीन फ़्रांसवा पिलाओ CCM के संस्थापक और Figaro Group के डिजिटल डायरेक्टर हैं. CCM फ्रांस की नंबर वन टेक वेबसाइट है. ये 11 भाषाओं में उपलब्ध है.
CCM टीम के बारे में और जानिए