माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल बनाने का मुख्या मकसद था की छोटी बड़ी कैलकुलेशन को आसानी से सारणीयों में बदला जा सके. ऐसे में कई बार छोटी-छोटी चीजे न पता होने की वजह से यूजर परेशान हो जाते हैं. ये आलेख इस बारे में है कि आप ऐसे टेक्स्ट कॉलम में वैल्यू ऐड करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल पर IF फंक्शन का प्रयोग कैसे कर सकते हैं.
इस उदाहरण में, चलिए मान लेते हैं कि आप उस कई रो (लाइनों) को ऐड करना चाहते हैं जिसमें ball शब्द है:
[Column A]
Red Ball
Blue Ball
Chair
Pencil
Blue Ball
[Column B]
2
3
4
1
2
तुलनात्मक रूप से IF function लागू करने से आप ये देख सकेंगे कि यदि कॉलम A में कुछ खास शब्द हैं तो, कॉलम बी में मौजूद नंबर्स को साथ में ऐड होना चाहिए:
=SUMIF(A:A,"*Ball",B:B)
अब इस फॉर्मूला का रिजल्ट 7 होगा.
Photo: © Microsoft.