इंस्टाग्राम पोस्ट को एमबेड कैसे करें

यदि आप किसी पेज या ब्लॉग पर इंस्टाग्राम फोटो या वीडियो को शेयर करना चाहते हैं तो ये ट्यूटोरियल आपकी मदद करेगा. आप इस लेख में जान और सीख पाएंगे कि कैसे इंस्टाग्राम के वेब आधारित वर्जन से कनेक्ट करते हुए किसी इंस्टाग्राम पोस्ट के एमबेड कोड को आसानी से रिट्रीव किया जा सकता है.

इंस्टाग्राम फोटो या वीडियो के एमबेड कोड को रिट्रीव करें

अपना वेब ब्राउजर ओपन करें, इंस्टाग्राम से कनेक्ट करें और अपने यूजरनेम और पासवर्ड से साइन-इन करें. मनचाहा वीडियो या फोटो ब्राउज करें. मिलने पर सलेक्ट किए गए पोस्ट के नीचे दाहिने कोने पर डिस्पले हो रहे Ellipsis बटन (3 होरिजेन्टल डॉट्स) को क्लिक करें. इसके बाद Embed पर क्लिक करें:


आपके क्लिपबोर्ड पर कोड को कॉपी करने के लिए Copy Embed Code कोड पर क्लिक करें:


इसके बाद, एमबेड कोड को मनचाहे वेब पेज के HTML कोड में पेस्ट करें.

Photo: © Instagram.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "इंस्टाग्राम पोस्ट को एमबेड कैसे करें " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.