आप अपने ट्विटर हैंडल पर किसी विशेष ट्वीट को सबसे ऊपर रख कर प्रमोट भी कर सकते हैं. इसको आम भाषा मे पिन करना भी बोलते हैं. इस आलेख में समझाया गया है कि यह काम कैसे किया जाए.
आप अपने किसी विशेष ट्वीट को सबसे ऊपर डिस्प्ले कर सकते हैं. इस फीचर को यूज करते हुए किसी ट्वीट को पिन करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को पूरा करें: ट्विटर पर साइन इन करें इसके बाद उस ट्वीट पर जाएं जिसको पिन करना है. इसके बाद Menu बटन पर जाएं. यह बटन सेलेक्शन बटन के नीचे होता है. इसी के बाद Pin to your profile page पर जाकर क्लिक करें:
सेलेक्ट किया गया ट्वीट आपके प्रोफाइल में सबसे ऊपर दिखेगा.
Photo: © Twitter.