कंप्यूटर से जुड़े राउटर की मदद से हम राउटर की सेटिंग को एक्सेस कर सकते हैं और उसे बदल भी सकते हैं. राउटर पर कनफिगरेशन पेज को एक्सेस करने के लिए हमें इंटरनेट ब्राउजर की जरूरत पड़ती है. आईपी ऐड्रेस या तो 192.168.0.1 या इससे मिलते-जुलते रूप में कनफिगर किया हुआ होता है. यदि आपको कभी भी आईपी ऐड्रेस 192.168.0.1 तक पहुंचने में दिक्कत हो तो राउटर को उसके फैक्टरी सेंटिंग पर रीसेट करें.
आईपी ऐड्रेस को ढूंढ़ने के लिए नेटवर्क स्कैन का भी सहारा लिया जा सकता है. ऐसे मे सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर को रीबूट करने की कोशिश कीजिए. अगर यह तरीका काम नहीं करता तो राउटर को रीसेट कीजिए. हालांकि ऐसा करने में आप अपने कस्टम सेटिंग से हाथ धो बैठेंगे. यह भी संभव है कि राउटर का ऐड्रेस बदल दिया गया हो. ऐसा होने पर नेटवर्क स्कैन (192.168.x.0 to 192.168.x.254, 10.x.x.0 to 10.x.x.254) का सहारा लें.
Image: © Dominik Zorgie - Shutterstock.com