कहीं की आबादी की खूबी दिखानी हो या खामी, दो समूहों की तुलना करनी हो या किन्हीं दो शोध की तुलना करके उनके बीच फर्क को मापना हो, एसपीएसएस यानी स्टेटिस्टिकल पैकेज फॉर सोशल साइंसेज बेहद शानदार टूल है. दुनिया भर में लाखों लोग इसे बहुत पहले से इस्तेमाल कर रहे हैं. यह बेसिक स्टेटिस्टिकल काम जैसे अलग-अलग वेरियंस, बदलाव, उनकी आवृति आदि को फट से माप सकता है. इससे भी आधुनिक रिसर्च के लिए एनालिटिक स्टेटिस्टिक्स, बिवारिएट स्टेटिस्टिक्स का प्रयोग भी किया जा सकता है.
इसकी सहायता से आप अपने डाटा को फिर से अरेंज कर सकते हैं. आप एडिट समूह का नाम भी कई बार बदल सकते हैं. केवल दो प्रकार के डाटा होते हैं: संख्या एवं शब्द (स्ट्रिंग). इसके द्वारा हासिल किया परिणाम जो ग्राफिक, टेबल इत्यादि के रूप में होंगे, को आसानी से वर्ड आदि में ट्रांसफर किया जा सकता है.