Grand Theft Auto: Vice City गेमिंग की दुनिया का सबसे पॉपुलर गेम में से एक है. यह वर्जन iPhone यूज करने वालों के लिए बनाया गया है. यह GTA यानी ग्रैंड थेफ़्ट ऑटो सीरीज का दूसरा 3D गेम है. इसमें प्लेयर को शहर के बीच में खेलना पड़ता है. ग्राफिक्स शानदार हैं. गेम खेलने की फील और भी ज्यादा शानदार. इसको 1986 की पृष्टभूमि पर बनाया गया है. मायामी के बीच, फैशन और बहुत कुछ है इस गेम की कहानी में.