Grand Theft Auto: Vice City अपनी सीरीज का दूसरा 3D गेम है. ग्रेंड थेफ्ट ऑटो (GTA) सीरीज पहले से ही काफी चर्चित मोबाइल गेम में एक है. अपनी सेटिंग्स एवं गेमप्ले की वजह से यह अपने पुराने वर्जन से बहुत ज्यादा अलग है. GTA III में यूज किया गया ग्राफिक आपका मन मोह लेगा. ग्रेंड थेफ्ट ऑटो: वाइस सिटी का सेम सेट वाइस शहर पर आधारित है जो 1986 के मायामी बीच एवं फ्लोरिडा शहर जैसा दिखता है.
याद करिए अमेरिका के उन पुराने दिनों की जब शहरों की खासियत वह का संगीत, पहनावा, फैशन एवं लोग हुआ करते थे. इस गेम वो सभी चीज़ों को कॉपी करने की कोशिश कि गई है. गेमर कार, हैलीकॉप्टर आदि चुरा सकता है और गेम को आगे बढ़ा सकता है. इस बड़ी श्रृंखला में से एक गाडी या हैलीकॉप्टर का चयन आप कर सकते हैं. इसको आप रिमोट से भी कंट्रोल कर सकते हैं. इन गाड़ियों की क्षमता एवं परफोरमेंस अलग-अलग कारकों पर निर्भर करती है. GTA: वाइस सिटी इसमें कई सारे म्यूजिक हैं जिनका लाइसेंस कंपनी ने लीगल तरीके से हांसिल किया है.