Waze एप्लीकेशन के साथ आप अपने फोन पर ही रियल-टाइम ट्रैफिक चेक कर सकते हैं. यह आपके जीपीएस के माध्यम से यूजर की लोकेशन, मैप आदि की जानकारी रखता है. आपको आपने गंतव्य स्थान के लिए सबसे छोटे रास्ते, ऑडियो नैविगेशन आदि की जानकारी देता है. डाइवर्जन के बारे में भी इमरजेंसी जानकारी मिलती है.