VPN Private एक मोबाइल ऐप है जिसकी सहायता से आप हाई स्पीड VPN यूज कर सकेंगे. यह ऐप पूरी तरह फ्री भी है. सर्वर बेस में 20 से ज्यादा देशों के डाटाबेस भी हैं. इस पर टोरेंट को भी यूज कर सकते हैं. इंटरफेस काफी आसान है. कंपनी के अनुसार वो अनलिमिटेड बैनविड्थ भी देते हैं. तो चाहे जितनी बी वेबसाइटें ब्लॉक हों, आप उन्हें आसानी से एक्सेस कर सकते हैं.