DiskDigger गलती से डिलीट की गई सभी तस्वीरों को रीस्टोर कर सकता है. यह ऐप Android डिवाइस यूजर के लिए बनाया गया है. ये आपके फोन के मेमोरी कार्ड यानी इंटरनल मेमोरी से भी फोटो रिकवर कर सकता है. ख़ास बात यह है कि इसके लिए आपको अपने फोन को रूट नही करना होता. इसकी सहायता से रिकवर की गई तस्वीरों को सीधे गूगल ड्राइव, ड्रॉपबॉक्स में सेव किया जा सकता है. हालांकि रूट न होने की वजह से यह ऐप आपके फोन को पूरी तरह से रीस्टोर नहीं कर पाएगा.