Facebook for Android ऐप एंड्रोइड यूजर के लिए खासतौर पर बनाया गया है. यह फेसबुक को एंड्रोइड पर चलने वाले मोबाईल एवं टैब पर एक्सेस करने के लिए आधिकारिक ऐप है. यह फेसबुक डॉट इंक द्वारा रिलीज किया गया था और इसके सारे अपडेट भी यही कंपनी उपलब्ध कराती है. इसके मुख्य इंटरफेस पर ही मैसेज, नोटीफिकेशन आदि का वर्णन किया जाता है. वेब वर्जन की ही तरह इसमें आप अकाउंट बना सकते हैं एवं उसको मैनेज भी कर सकते हैं.
अकाउंट बनाने के बाद की प्रारंभिक प्रक्रिया जैसे नाम, पता, तस्वीर अपडेट करना इत्यादि भी मोबाईल से किया जा सकता है. यही से यूजर मोबाईल से बनाया गया वीडियो भी सीधे अपने फेसबुक अकाउंट में अपलोड कर सकते हैं.
आप वेब की ही तरह अपने दोस्तों से चैट कर सकते हैं. यहाँ आप ग्रुप चैट भी कर सकते हैं. चैट के दौरान आप सभी तरह की एमोजिस को प्रयोग भी कर सकते हैं. इसमें यूजर गेम खेल सकते हैं एवं अलग-अलग तरह के ऐप एक्सेस कर सकते है.
दोस्तों के बीच इन ऐप के अपडेट एवं गेम के स्कोर भी शेयर किए जा सकते हैं. इसकी सहायता से आप अपने फ्रेंडलिस्ट में उपस्थित दोस्तों की फोटो पर कमेंट या लाइ कर सकते हैं. टाइमलाइन पर आने वाले सभी पोस्ट पर बहस आदि भी किया जा सकता है.