Kindle एक टूल है जिसकी सहायता से आप लैपटॉप या डेस्कटॉप पर ही ई-बुक पढ़ी जा सकती है. इस सॉफ्टवेयर को अमेजन ने बनाया है. ई-शॉपिंग वाली कंपनी ने. आप इसकी सहायता से मैगजीन, बुक, न्यूजपेपर आदि पढ़ सकते हैं. ऑडियोबुक्स भी पढ़ सकते हैं. इसकी सहायता से आप कोई ई-बुक या ऑडियोबुक लेने से पहले उसका सैम्पल भी एक्सेस कर सकते हैं. गुडरीड्स भी एक्सेस कर सकते हैं.
यह ऐप को फ्री में यूज किया जा सकता है. हालाँकि इस पर जो कंटेंट एक्सेस करना है उसके लिए पैसे चुकाने पड़ सकते हैं. इस ऐप से आपको कोई बुक या नावेल की सॉफ्ट कॉपी या ईवर्जन पढने में आसानी होती है. आप चाह तो फॉन्ट, टेक्स्ट साइज, रंग आदि का सेलेक्शन कर सकते हैं.
अन्य सिस्टम डाउनलोड
Kindle को आप iOS, Mac और PC पर भी डाउनलोड कर सकते हैं.