फेक GPS लोकेशन एक एंड्रॉयड ऐप है जिसके माध्यम से आप वर्चुअली अपनी जगह पल भर में बदल सकते हैं. यानी भला आप दिल्ली में हों, आपके फेसबुक यह ट्विटर अपडेट करने पर आपकी लोकेशन अमेरिका की दिखेगी. कैप्टन व्योम के उस एपिसोड की तरह जिसमे पलक झपकते ही जगह बदल जाती है. यानी इस ऐप से जगह बदलने के बाद मोबाइल की सभी अन्य ऐप आपकी जगह बदली हुई दिखाती हैं.
यह WECHAT एवं INGRESS ऐप पर सपोर्ट नही करता है.