Duolingo एक फ्री लैंगुएज लर्निंग ऐप है. यह उन लोगों के लिए है जो अपनी मात्र भाषा के अलावा भी कोई अन्य भाषा सीखना चाहते हैं. फिलहाल इस पर 30 भाषाएं सीखी जा सकती है. इसमें स्पैनिश, जर्मन, चीनी, हिब्रू, टर्किश आदि भाषाएं शामिल हैं.
इसमें से किसी भी भाषा को सीखने के लिए आप डुओलिंगो की वेबसाइट या ऐप का रुख कर सकते हैं. प्रोसेस आसान है. ऐप पर जाएँ या वेबसाइट पर जाएं और अकाउंट बनाएं. उसके बाद अपनी भाषा का चयन करें. सीखने की रफ़्तार खुद तय करें और सीखना शुरू करें.
आप अपना लेसन खुद सेट कर सकते हैं. क्या सीखना है और कब सीखना है और कितने दिनों में सीखना है, यह भी खुद ही तय कर सकते हैं. भाषा को सही तरह से सीखने केलिए हर लेसन के बाद एक्सरसाइज को पूरा करना जरूरी है.