Monday एक अवार्ड विनिंग Planning App है जिस पर आप अपने ऑफिस से लेकर पर्सनल कामों को भी एक लाइन में सहेज सकते हैं ताकि उनमे से कोई भी काम गलती से भी मिस न हो जाए. इसको यूज करना बहुत आसान है. और हां, इसकी आदत भी जल्द ही पड़ जाती है.
इसमें टास्क कैलेण्डर है, टाइमलाइन है और कई सारे फीचर्स हैं जिनके माध्यम से आप इस बात की तसल्ली कर सकते हैं कि आपसे कोई कम गलती से भी नहीं छूट रहा है.
Monday को आप iOS पर भी डाउनलोड कर सकते हैं.