मनपसंद गाने को अपना रिंगटोन बनाना है तो इस ऐप को जरूर डाउनलोड करें.
तिपार्ड iPhone रिंगटोन मेकर की सहायता से किसी वीडियो से ऑडियो अलग सेव किया जा सकता है. या यूं कहें कि किसी पसंदीदा गाने की रिंगटोन बनाई जा सकती है. यह WMV, MP4, DivX, MOV, RM, AAC, WMA, MP3 आदि वीडियो फॉर्मेट को सपोर्ट करता है. वीडियो से यह M4R ऑडियो फॉर्मेट में कन्वर्ट कर सकता है.