घर हों या दफ्तर अक्सर कई सारी वेबसाइटों को किसी न किस कारण की वजह से ब्लॉक करना ही पड़ जाता है. इसके लिए आप वेबसाइट ब्लॉक डाउनलोड कर सकते हैं. यह आसान है और सही तरीके से काम करता है. आपको किसी भी वेबसाईट को ब्लॉक करने के लिए बस उसके URL की जरुरत ही होगी. इसके बाद बस एक क्लिक और साइट ब्लॉक. इसके अलावा आप कीवर्ड आदि से भी साइट ब्लॉक कर सकते हैं. साइट पर आने वाले एड एवं बैनर को भी इसी सॉफ्टवेयर की सहायता से ब्लॉक किया जा सकता है. क्यूंकि यह एक स्कियुरिटी सॉफ्टवेयर है, डाटा एवं कंफिगरेशन एक सिंगल यूजर द्वारा ही बदला जा सकता है. यह डाटा एक पासवर्ड द्वारा सुरक्षित होगा. यानी, एक बार यह इंस्टाल हों जाएगा तो यूजर के अलावा और कोई कंफिगरेशन कोई नही हिला पाएगा. वेबसाइटों के अलावा यह इंस्टेंट मैसेंजर, सोशल मीडिया साइट को भी ब्लॉक करने में सक्षम है. यह फेसबुक जैसे साइटों से लेकर गेमिंग साइट को भी ब्लॉक कर सकता है.