InShot दुनिया के सबसे शानदार फोटो और वीडियो एडिटिंग मोबाइल सॉफ्टवेयर में से एक है. यह प्लेस्टोर की Best HD Video Editor and Photo Editor कैटेगरी में शामिल हैं. इसमें आपको ट्रिम, कट, टेक्स्ट, स्टीकर, ब्लर बैकग्राउंड समेत दर्जनों फीचर्स हैं. इसकी सहायता से आप YouTube, TikTok Video, Instagram Video, Whatsapp Status Videos आदि एडिट कर सकते हैं.
फीचर्स
वीडियो ट्रिम और कट करें. वीडियो को Split और Merge जैसे फीचर्स हैं. फोटो का Collage भी बना सकते हैं. पहले से ही कई सारे स्टायलिश लेआउट उपलब्ध हैं जिन्हें आप यूज कर सकते हैं. वीडियो में आप अपना खुद का ऑडियो ट्रैक या म्यूजिक लगा सकते हैं.
इसमें दर्जन से ज्यादा फ़िल्टर और इफेक्ट्स हैं. इसके अलावा आपो मैनुअली भी ब्राईटनेस, कंट्रास्ट, सैचुरेशन आदि मैनेज कर सकते हैं.
iOS डाउनलोड
InShot को आप iOS पर भी डाउनलोड कर सकते हैं.