PS4 Remote Play एक Android ऐप है जिसकी सहायता से आप अपने PS4 पर काफी दूरी से भी खेल सकते हैं. इसके लिए आपके पास Xperia स्मार्टफोन या टैब होना जरूरी है. यानी आपको PS4 का शानदार एक्सपीरियंस भी मिलेगा और आपको टीवी की जरूरत भी नहीं होगी. यह आपको गेम खेलने के लिए DUALDSHOCK 4 रिमोट उपलब्ध कराता है. बस आपके पास एक अच्छा इन्टरनेट का कनेक्शन होना जरूरी है.