QuitNow! जैसी ऐप को शायद भारत में काफी पॉपुलर होना चाहिए था पर ऐसा असल में हुआ नहीं. यह उन कुछ ऐप में से एक है जिसकी सहायता से आप अपनी का किसी अन्य की Smoking Habit Quit करवा सकते हैं. सुनने में थोडा अजीब सा जरूर लगेगा पर इस ऐप में ऐसी कई चीजें है जो काफी रोचक हैं.
यह शुरुआत आपकी स्थिति से करता है. यानी आपने कितने दिन से स्मोकिंग नहीं की और लगभग कितने पैसे बचाए हैं. इसकी जानकारी इस ऐप पर आती है. इसमें 70 छोटे बड़े चैलेन्ज भी हैं. जिनको पूरा करके आप उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं. असल में यह आपकी अचीवमेंट को दिखाने का ऑप्शन देता है. इसके अलावा इसमें एक चैट रूम है जहां एक्सपर्ट के साथ आपके जैसे कई लोग हैं.
QuitNow! में आपकी सहूलियत के लिए कई सारे FAQs यानी उन सवालों और जवाबों की एक लिस्ट है और स्मोकर्स द्वारा सबसे ज्यादा पूछे जाते हैं.
QuitNow! को आप iPhone पर भी डाउनलोड कर सकते हैं.
Photo Credit: Unsplash