क्यूट पीडीएफ राइटर की सहायता से विंडोज एप्लीकेशन से जेनेरेट हुई किसी भी फाइल को पीडीएफ फॉर्मेट में बदल सकते हैं. यह वर्ड, एक्सेल एवं वेबपेज को भी कन्वर्ट कर सकता है. इसका सबसे मुख्य काम है किसी भी फाइल को पीडीएफ में एक्सपोर्ट करना. इसके लिए यूजर को मात्र प्रिंट मेन्यू में जाना होगा और क्यूट पीडीएफ राइटर का चयन करना होगा. यह एक वर्चुअल प्रिंटर की तरह भी काम करता है. यह विंडोज सिस्टम से जुड़ी डिवाइस के रूप में दिखता है जिसको वेब ब्राउजर या उसी प्रोग्राम से एक्सेस किया जा सकता है जिसमे प्रिंटर ऑप्शन हो. प्रोसेस शुरू करने से पहले यूजर कई सारी सेटिंग्स को अपनी हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं. आप फाइल का नाम, उसका डेस्टिनेशन फोल्डर यानी उसको किस फोल्डर में सेव करना है यह जानकारी एवं ऑउटपुट की गुणवत्ता आदि भर सकते हैं.