कंप्यूटर नेटवर्क के प्रकार

इंटरनेट नेटवर्क के प्रकार उनके साइज (मशीनों की संख्या), डाटा ट्रांसफर स्पीड एवं उनकी पहुंच पर निर्भर करता है.

एक विशेष संस्था को जोड़ने वाले नेटवर्क को प्राइवेट नेटवर्क कहते हैं. नेटवर्क की तीन कैटेगरी होती है:

LAN (लोकल एरिया नेटवर्क )

MAN (मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क )

WAN (वाइड एरिया नेटवर्क)

नेटवर्क दो प्रकार के होते हैं:

TANs (टाइनी एरिया नेटवर्क) कनेक्शन में लैन (LANs) जैसा पर उससे छोटा होता है.(2 to 3 मशीनें),

CANs (कैम्पस एरिया नेटवर्क) एक तरीके से मैंन (MANs) जैसा होता है. (इसमें नेटवर्क के सभी लैन के बीच बैंडविड्थ (bandwidth) सीमित होती है.

लैन (LAN)

लैन (लोकल एरिया नेटवर्क)

यह ऐसा समूह है जो एक संस्थान के सभी कंप्यूटर को एक साथ जोड़ता है. यह सभी कंप्यूटर एक निश्चित क्षेत्रफल में एक साथ होते हैं और इन कंप्यूटर को जोड़ने के लिए एक ही तकनीक (इथरनेट) की सहायता ली जाती है.

लोकल एरिया नेटवर्क सबसे आसान एवं सहज नेटवर्क है. इस नेटवर्क में डाटा स्पीड इथरनेट नेटवर्क में लगभग 10 MBps एवं गीगाबाइट ईथरनेट पर लगभग 1GBps तक पहुंच सकती है. एक लोकल एरिया नेटवर्क 100 से लेकर 1000 कंप्यूटर को जोड़ सकता है.

अगर लैन नेटवर्क को ध्यान से देखा जाए तो सर्विस के आधार पर इसके दो अलग ऑपरेटिंग मोड हो सकते हैं:

एक "पियर टू पियर (peer-to-peer)" नेटवर्क में कम्युनिकेशन एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर के बीच बिना किसी मुख्य कंप्यूटर के भी स्थापित किया जा सकता है. इस प्रणाली में सभी कनेक्शन की भूमिका एक सामान होती है.

वहीं दूसरी ओर "क्लाइंट/सर्वर" व्यवस्था में एक मुख्य कंप्यूटर की व्यवस्था होती है जो बाकी सभी कंप्यूटर के बीच नेटवर्क सर्विस प्रदान करता है.

मैन (MAN)

एक बड़े भूभाग पर स्थित कई लैन नेटवर्क को एक साथ जोड़ने के लिए मैन यानी (मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्कs) का प्रयोग किया जाता है. यह एरिया कई किलोमीटर बड़े भूभाग में फैला हो सकता है. मैन की सहायता से इस भूभाग के दो रिमोट कंप्यूटर कम्युनिकेट कर सकते हैं.

मैन कई सारे स्विच अथवा राउटर से बना नेटवर्क है जो आपस में हाई-स्पीड फाइबर ऑप्टिकल तारों से जुड़ा होता है.

वैन (WAN)

जब भूभाग का क्षेत्रफल ज्यादा हो तो ऐसे कंप्यूटर लिंक को जोड़ने के लिए वैन (WAN) या वाइड एरिया नेटवर्क (एक्सटेंडेड नेटवर्क) की आवश्यकता पड़ती है यह एक बड़े भूभाग के लैन नेटवर्क को जोड़ता है.

इस नेटवर्क में कनेक्शन स्पीड लागत पर निर्भर करता है. एरिया बढ़ने के साथ लागत बढती है ओर स्पीड कम होती है.

वैन राउटर की सहायता से ऑपरेट होता है जो डाटा ट्रांसफर करने के लिए सबसे उचित रास्ता तय करता है.

दुनिया का सबसे मशहूर और बड़ा नेटवर्क इंटरनेट है.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "कंप्यूटर नेटवर्क के प्रकार " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.