iOS 9 में वाई-फाई सहायता कैसे बंद करें

अगर आप iPhone का प्रयोग करते हैं तो आपने भी iOS 9 में अपग्रेड के बाद अपने डाटा कनेक्शन में काफी बदलाव देखा होगा. ऐसे में डरने की जरुरत नहीं है. बस आपको अपने फोन के Wi-Fi Assist फीचर को बंद करना होगा. इससे आपका फोन वाई-फाई नेटवर्क अच्छी क्वालिटी के न होने पर पूरी तरह से डाटा कनेक्शन पर आश्रित हो जाता है.

iOS 9 में में वाई-फाई असिस्ट कैसे डिसेबल करें

Settings > Cellular. इसके बाद पेज को स्क्रोल करके नीचे तब तक ले जाएं जब तक Wi-Fi Assist ऑप्शन न दिख जाएं. अब Wi-Fi Assist स्विच पर टॉगल करके Off करें एवं यह फीचर डिसेबल करें.

Image: © Apple.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "iOS 9 में वाई-फाई सहायता कैसे बंद करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.