अगर आप iPhone का प्रयोग करते हैं तो आपने भी iOS 9 में अपग्रेड के बाद अपने डाटा कनेक्शन में काफी बदलाव देखा होगा. ऐसे में डरने की जरुरत नहीं है. बस आपको अपने फोन के Wi-Fi Assist फीचर को बंद करना होगा. इससे आपका फोन वाई-फाई नेटवर्क अच्छी क्वालिटी के न होने पर पूरी तरह से डाटा कनेक्शन पर आश्रित हो जाता है.
Settings > Cellular. इसके बाद पेज को स्क्रोल करके नीचे तब तक ले जाएं जब तक Wi-Fi Assist ऑप्शन न दिख जाएं. अब Wi-Fi Assist स्विच पर टॉगल करके Off करें एवं यह फीचर डिसेबल करें.
Image: © Apple.