यू-टॉरेंट से फाइल कैसे शेयर करें

दुनिया में कई सारे लोग फिल्में या टीवी सीरीज डाउनलोड करने के लिए P2P सॉफ्टवेयर का प्रयोग करते हैं. पर क्या आपको पता है कि यू-टॉरेंट केवल डाउनलोड के लिए ही नहीं बल्कि शेयर करने के लिए भी उपयोग में लाया जा सकता है. इस आलेख में बताया गया है कि यू-टॉरेंट जैसे सॉफ्टवेयर की मदद से कैसे फाइल शेयर की जा सकती है.

यू-टॉरेंट की मदद से टॉरेंट फाइल कैसे बनाएं

सबसे पहले आपको टॉरेंट फाइल बनानी होगी. यह वही फाइल होगी जिसको आप शेयर करना चाहते हैं. सबसे पहले UTorrent खोलें एवं File पर क्लिक करके Create New Torrent पर जाएं:


इसके बाद Create New Torrent नाम की विंडो खुलेगी. इसमें निम्न ऑप्शन होंगे:


आपकी आसानी के लिए हमने इन ऑप्शन को विस्तार पूर्वक बताया है.

  • Add file: एक सिंगल फाइल से एक टॉरेंट फाइल बनाने के लिए. इसमें मीडिया फाइल. डॉक्युमेंट, आर्काइव फाइल या डिस्क इमेज हो सकते हैं.
  • Add directory: इस टॉरेंट फाइल में पूरी डायरेक्टरी हो सकती है. यानी एक बड़ी फाइल जिसमे करी सारी छोटे फोल्डर आदि हों.
  • Skip files: इस ऑप्शन में आप पूरी डायरेक्टरी शेयर करते वक्त एक विशेष फाइल को अपने सिस्टम पर बचा सकते हैं.
  • Start seeding: UTorrent पर चेकबॉक्स को टिक करा जाता है. फाइल बनते ही यह स्वतः शेयर कर देता है

.

  • Private torrent: इससे आप एक प्राइवेट टॉरेंट फाइल बना सकते हैं और उसको एक यूजर विशेष के साथ शेयर कर सकते हैं. (इसमें एक प्राइवेट ट्रैकर की जरुरत होती है)
  • Preserve file order: ऐसी टॉरेंट फाइल जहां फाइल एवं फोल्डर का पूरी तरीके से नामकरण किया गया हो.
  • Create Encrypted: यह टॉरेंट फाइल को इनक्रिप्ट कर देता है.
  • Trackers: इसमें UTorrent स्वतः एक इंट्री बना देगा जो ओपन बिट टॉरेंट ट्रैकर बनेगा. आपको टॉरेंट फाइल को पब्लिकली शेयर करते समय सेटिंग को एडिट करने की जरुरत नहीं है.
  • Web Seeds: टॉरेंट फाइल के लिए आप सभी श्रोत का निर्धारण कर सकते हैं.
  • Piece Size: इस ऑप्शन में आप सेटिंग्स को Auto-detect के भरोसे छोड़ सकते हैं.

सेट अप पूरा होने के बाद Create पर क्लिक करें एवं टॉरेंट फाइल के लिए नाम का निर्धारण करें (इस फाइल का नाम .torrent एक्सटेंशन पर खत्म होगा). इसके बाद OK पर क्लिक करें एवं टॉरेंट फाइल फाइनल करें. अब Create New Torrent विंडो को बंद करें एवं Torrents में जाकर Seeding सेक्शन में जाएं. यहाँ पर आपके टॉरेंट फाइल की स्थिति पता चलेगी:


Image: © UTorrent.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "यू-टॉरेंट से फाइल कैसे शेयर करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें