यूट्यूब पर लाइक किया हुआ वीडियो देखें

फ्री डाटा और बढ़ती इंटरनेट स्पीड ने YouTube को फेसबुक जितना अहम बना दिया है. पहले जो लोग फेसबुक पर टाइम पास करते थे वो अब यूट्यूब पर समय बिताते हैं. इस लेख में आप जानेंगे कि यूट्यूब पर अपने लाइक्ड वीडियो की सूची को कैसे देखा और एडिट किया जा सकता है.

यूट्यूब पर लाइक्ड वीडियो देखें

अपने यूट्यूब अकाउंट में साइन-इन करें और Playlist > Liked videosमें जाएं:


आपने जिन जिन वीडियो को लाइक किया है उसकी सूची इस सेक्शन में दिखाई देगी:


यदि आप किसी वीडियो की इस सूची में से हटाना चाहते हैं तो बस वीडियो को सलेक्ट कीजिए और छोटे से "x" आइकन को क्लिक कीजिए:


Photo: © YouTube.

यह भी पढ़ें
  • लाइक वीडियो
  • लाइक की वीडियो - सर्वश्रेष्ठ जवाब
  • How to see likes on youtube - सर्वश्रेष्ठ जवाब
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "यूट्यूब पर लाइक किया हुआ वीडियो देखें " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें