फ्री डाटा और बढ़ती इंटरनेट स्पीड ने YouTube को फेसबुक जितना अहम बना दिया है. पहले जो लोग फेसबुक पर टाइम पास करते थे वो अब यूट्यूब पर समय बिताते हैं. इस लेख में आप जानेंगे कि यूट्यूब पर अपने लाइक्ड वीडियो की सूची को कैसे देखा और एडिट किया जा सकता है.
अपने यूट्यूब अकाउंट में साइन-इन करें और Playlist > Liked videosमें जाएं:
आपने जिन जिन वीडियो को लाइक किया है उसकी सूची इस सेक्शन में दिखाई देगी:
यदि आप किसी वीडियो की इस सूची में से हटाना चाहते हैं तो बस वीडियो को सलेक्ट कीजिए और छोटे से "x" आइकन को क्लिक कीजिए:
Photo: © YouTube.