यूट्यूब पर गाने रिपीट (लूप) पर प्ले करें

यूट्यूब बदल रहा है. और कई बदलाव के साथ एक बड़ा बदलाव यह भी है की यूट्यूब अब नही रुकता है. एक गाना प्ले करते ही दूसरा गाना कुछ सेकेंड्स के इंतजार के बाद स्वयं प्ले हो जाता है. यह वो गाना है जो उससे सबसे ज्यादा मेल खता है. उदाहरण के लिए एक जैसे गायक, हीरो, या म्यूजिक डायरेक्टर वाले गाने तुरंत प्ले हो जाते हैं. पर क्या आप एक ही गाने को बार-बार लूप में सुनना चाहते हैं? अगर जवाब हां है तो यह आलेख आपके लिए ही है.

यूट्यूब पर गाने लूप में रिपीट करें

किसी फिल्म का कोई नया गाना या कोई पुरानी पसंद, अक्सर आप एक ही गाना लगातार सुनना चाहते हैं. पर अपने नए बदलाव की वजह से यह डीफॉल्ट सेटिंग में संभव नहीं है. पर अब एक गाना लगातार रिपीट करना संभव है.

इसके लिए बस आप गाना सर्च करके प्ले करिए. उसके बाद वीडियो फ्रेम पर जाकर राइट क्लिक करिए एवं Read loop पर क्लिक करिए. इसके बाद इसके दाहिनी तरफ एक टिक मार्क दिखने लगेगा:


अब आपका गाना लूप में प्ले होगा. अगर गाना लूप में प्ले न करना हो तो बस इसी तरीके से दोबारा क्लिक करके आप टिक मार्क को हटाकर लूप डिसेबल कर सकते हैं.

Image: © Youtube.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "यूट्यूब पर गाने रिपीट (लूप) पर प्ले करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.