अपने कैमरा ऐप से Google Photo कैसे ओपन करें

Google Photo आपके लिए एक ऐसा फीचर लाया है जिसकी मदद से आप अपने कैमरा ऐप और गूगल फोटो के बीच फटाफट आ-जा सकेंगे. यानी बिना बड़ी उलझन के आप आसानी से क्लाउड पर जाकर अपने फोटो के अकाउंट को देख सकेंगे। पर इसके लिए गूगल फोटो ऐप में एनेबल करने की जरूरत पड़ेगी.

अपने कैमरा ऐप में Google Photo शॉर्टकट को ऐड करें

Apps में जाएं और Google Photo ओपन करें. ऐसा करने के बाद . Menu बटन में जाएं और Settings पर टैप करें. फिर Camera shortcut स्विच पर जाकर On पर टॉगल करें:

ये नया शॉर्टकट है. आपके मोबाइल डिवाइस पर इंस्टॉल किए गए कैमरा ऐप जैसे Instagram, Camera, Retrica आदि पर काम करेगा.

कैमरा ऐप से Google Photo में कैसे जंप करें

कैमरा ऐप ओपन करें और फोटो लें. फोटो खींचने के तुरंत बाद एक छोटा Google Photos shortcut आपके स्क्रीन पर दिखेगा. Google Photos में तुरंत जंप करने के लिए शॉर्टकट पर टैप करें:


यहां आपको एडिट, डिलीट, शेयर या आपके फोटो को सिंक करने से जुड़े सभी जरूरी विकल्प मिल जाएंगे. एक बार काम हो चुकने के बाद Camera ऐप में वापस लौटने के लिए Back (softkey) पर टैप करें.

Photo: © dennizn - Shutterstock.com

यह भी पढ़ें
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "अपने कैमरा ऐप से Google Photo कैसे ओपन करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.