सोशल नेटवर्किंग के जरिए एक आदर्श उम्मीदवार कैसे मिल सकता है? ब्रांड की छवि की इसमें क्या भूमिका होती है? समय बीतने के साथ, वर्किंग वर्ल्ड के डिजिटलाइजेशन ने नौकरियों की भर्ती पर भी असर डाला है. कहा जा सकता है कि फिलहाल हम “सोशल रिक्रूटिंग” के दौर में जी रहे हैं. किसी पद या नौकरी के लिए प्रतिभाशाली व्यक्ति चाहिए, तो हम सबसे पहले सोशल नेटवर्क्स खंगालते हैं. क्योंकि ये
कीमती जानकारियों का माध्यम बन गया है. रिक्रूटर्स और उम्मीदवार दोनों के लिए आज सोशल नेटवर्क पर सबसे अधिक अवसर उपलब्ध हैं. आइए जानते हैं कि सोशल नेटवर्क के माध्यम से उम्मीदवारों को कैसे भर्ती किया जाता है और इसके लिए किन अहम बातों पर विचार किया जाना चाहिए.
सोशल रिक्रूटिंग का मतलब सोशल मीडिया के जरिए प्रतिभाशाली उम्मीदवार की भर्ती करना और रिक्रूटर्स और उम्मीदवार के बीच संवाद कायम करना है. इस तरह लिंक्डइन, फेसबुक, ट्विटर या इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म को इच्छुक पार्टीज को आपस में कनेक्ट करने वाले चैनल के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है.
सोशल नेटवर्क पर मौजूदगी भर्ती के लिए अनिवार्य जरूरत बन गई है. इससे दोनों कंपनियों के लिए ब्रांड ईमेज और उम्मीदवार के लिए पर्सनल ब्रांड बनाने का मौका मिलता है.
एक तरफ 81% संगठन उम्मीदवार को चुनने का फैसला (कनेक्टेड टैलेंट ऑफ इनफोएमप्लियो और EY फर्म की प्रोफेशनल सर्विस की साल 2019 की रिपोर्ट के अनुसार) करने से पहले उसका सोशल नेटवर्क देखते हैं. डिजिटल रणनीति के जानकार, क्रिस्टोफ गिनिस्टी के मुताबिक, सोशल नेटवर्क से अधिक बेहतर ऐप्लिकेंट प्रोफाइल तैयार करने का मौका मिलता है. उम्मीदवार को अकादमिक डिग्री और डिप्लोमा जैसे चयन मानदंडों से ऊपर जाकर उनके मानवीय पहलू और शख्सियत के आधार पर जान सकते हैं.
दूसरी ओर, किसी भी सोशल नेटवर्क में कंपनी के पब्लिकेशंस, इंटरैक्शंस और कम्यूनिकेशन से नियोक्ता की छवि बनने में मदद मिलती है. इसलिए जरूरी है कि अलग अलग प्लेटफार्म के प्रोफाइल्स में संगठन की अच्छी बातों को सामने लाया जाए .
सोशल नेटवर्क पर बढिया उम्मीदवार खोजने के लिए कंपनी के पास उसी प्लेटफार्म पर एक नियमित प्रोफाइल होना जरूरी है. यहां वे भर्ती की रणनीति (जॉ़ब ऑफर का पब्लिकेशन, उम्मीदवार से संवाद, प्रोफाइल सर्च, वगैरह.) बनाएं और मनचाहे प्रोफेशनल प्रोफाइल को परिभाषित करते हुए के साथ शुरुआत करें:
Correctly Write The Job Offer
सबसे पहले कंपनी की पूरी जानकारी, वेबसाइट का लिंक, एक्टिविटी सेक्टर, नौकरी का ब्योरा, कॉन्ट्रैक्ट का प्रकार और अवधि (स्थायी या अस्थायी), काम की जगह और घंटे, काम शुरू करने की तारीख और अपेक्षित वेतन वगैरह शामिल करें.
नोट: कंपनी की वेबसाइट पर ऐड में एक लिंक शामिल करने से पक्का हो जाएगा कि संभावित उम्मीदवार अपनी प्रोफाइल के हिसाब से उपयुक्त ऑफर खोज लेगा.
यहां हम बताएंगे कि उम्मीदवार चुनने के लिए एचआर प्रोफेशनल्स किन सोशल और प्रोफेशनल नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं:
ऑनलाइन नौकरियों की भर्ती के लिए LinkedIn सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला सोशल प्लेटफार्म है. दुनिया भर में इसके 69 करोड़ यूजर्स हैं. इस प्रोफेशनल सोशल नेटवर्क में, कंपनियां अपने यहां मौजूद नौकरियों का विज्ञापन पोस्ट कर सकती हैं. यहां वे अपने प्रोफाइल की मदद से अपने ब्रांड की छवि मजबूत कर सकती हैं. इसी तरह, मानव संसाधन पेशेवर के पास ये समाधान हैं:
फेसबुक अपने कमर्शियल पेज पर फ्री में जॉब ऑफर पब्लिश करने की सहूलियत देता है. ये ऑफर Marketplace या जॉब सेक्शन में भी दिखाई देता है. इन पोस्ट्स को आम यूजर्स शेयर करते हैं, और अपने दोस्तों को टैग भी करते हैं. जिससे इस विज्ञापन की पहुंच अधिक लोगों तक हो जाती है. जॉब पोस्टिंग टूल्स से आप ऐप्लिकेशन को ट्रैक करने में सक्षम होते हैं और मैसेंजर के जरिए सबसे उपयुक्त ऐप्लिकेंट को संपर्क भी कर सकते हैं.
ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे सोशल नेटवर्क को भी नौकरी की भर्ती के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यहां कई एचआर प्रोफेशनल्स ऐप्लिकेंट के बारे में जानकारी हासिल करते हैं. भले ही छोटे स्तर पर, पर इन प्लेटफाम पर भी वेकैंसी पब्लिश और यूजर्स के साथ इंटरैक्ट किया जाता है. हालांकि, खासतौर से Instagram को संभावित उम्मीदवारों को कंपनियों की रोजमर्रा की जिंदगी दिखाने के एक बेहतरीन चैनल के रूप में देखा जाता है. इस तरह वे उम्मीदवारों का ध्यान भी अपनी ओर खींचने में कामयाब होती हैं.
ध्यान रहे: यदि आप चाहते हैं कि आपको ऐप्लिकेशन मिलें, तो अपने प्रोफाइल बायो में ये शामिल करें कि आपकी कंपनी से कैसे संपर्क किया जा सकता है.
नियोक्ता के रूप में, आपके सामने सोशल मीडिया के जरिए बेहतरीन प्रतिभा को खोजने के अनगिनत मौके हैं. बेशक, आप दूसरे डिजिटल चैनल्स जैसे कि आम या खास जॉब पोर्टल्स और आपके कंपनी की वेबसाइट पर भी भरोसा कर सकते हैं.
Photo: © 123rf.com