Alexa, Cortana हो, या Siri… आप भी इन नामों से बखूबी परिचित होंगे. आज हर कोई पारंपरिक इंटरनेट सर्च को छोड़ वर्चुअल असिस्टेंट का इस्तेमाल कर रहा है. पर अधिकांश नई तकनीक की ही तरह, इनके इस्तेमाल के साथ भी कई अनजाने खतरे शामिल हैं. इन्हीं में से एक है, वॉयस हैकिंग. आइए, आज हम आपको वॉयस हैकिंग के बारे में सारी जानकारी देते हैं, और बताते हैं कि आप इससे कैसे बच सकते हैं.
आप अपनी आवाज या वॉयस पासवर्ड या फिंगरप्रिंट के रूप में इस्तेमाल करते हैं. ये आपके डिवाइसेज और अकाउंट्स को सुरक्षित रखने का एक भरोसेमंद तरीका होता है. 'वॉयस हैकिंग' का मतलब उन हैकिंग तकनीक से है जिनका मकसद आपकी आवाज को कॉपी करना और उसे आपके वर्चुअल असिस्टेंट को धोखा देने के लिए इस्तेमाल करना होता है. ऐसा करके अटैकर बिना आपकी जानकारी और इजाजत के आपकी निजी और संवेदनशील जानकारियां एक्सेस कर लेता है.
लेकिन इससे पहले कि आप ये सब जानकर अपना स्मार्ट स्पीकर फेंकने के लिए उठें, या अपने फोन का माइक्रोफोन कवर करें, यहां शेयर किए गए नुस्खे पढ़िए. ये आपकी सुरक्षा को पुख्ता करेंगे:
अपने होम नेटवर्क और इससे जुड़े डिवाइसेज में किसी तरह की घुसपैठ से बचना चाहते हैं, तो अपना वाई-फाई पासवर्ड बदल दें. इससे इसे हैक करना नामुमकिन हो जाएगा. इसके अलावा, आपको अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी. आप एलेक्सा के लिए वॉयस कोड या गूगल का 2-स्टेप वेरिफिकेशन जैसे तरीके आजमा सकते हैं.
वैसे तो ये करना आसान या व्यवहारिक नहीं, पर आप अपने स्मार्ट स्पीकर को स्टीरियो, लैपटॉप, स्मार्ट टीवी, या गली की ओर खुलने वाली खिड़की जैसे माध्यमों से आने वाली आवाज से दूर रखें. इन्हें आप जब इस्तेमाल ना कर रहे हों, बंद रखें. वैसे तो ये किसी साइंस फिक्शन जैसा लगता है, लेकिन ऐसे केसेज हुए हैं जहां वॉयस असिस्टेंट ने किसी टीवी कमर्शियल या गाने के शब्द सुनकर खरीददारी कर चूना लगाया हो. तो कल्पना कर सकते हैं कि चोर या बदमाश पड़ोसी क्या कर सकते हैं...
वैसे तो एक अनजान व्यक्ति आपके जाने बिना, आपकी आवाज सुन सकता है और इसे रिकॉर्ड कर सकता है. जाहिर है, इसमें बहुत खतरे हैं. लेकिन सही जानकारी और प्रोग्राम की मदद से आप डीपफेक ऑडियो बना सकते हैं. ये ऑडियो आपकी आवाज की नकल कर कोई भी शब्द या लाइन बोल सकता है.
साइबर अपराधियों को चकमा देना चाहते हैं तो अपने वर्चुअल असिस्टेंट और इससे लिंक हुए ऐप को इस तरह से कंफिगर करें कि ये केवल आपकी वॉयस का जवाब दे. ये काम Google Home के जरिए किया जा सकता है. इंटीग्रेटेड गूगल असिस्टेंट से जुड़े डिवाइसेज के साथ इस ऑप्शन को Voice Match कहते हैं. एक बार ये करने के बाद, चेक करें कि वॉयस रिकग्निशन ठीक से काम कर रहा है, या नहीं. किसी भरोसेमंद की मदद लें और इसे जांचें.
अधिक जानकारी के लिए हमारे गाइड इंटरनेट पर अपने पर्सनल डेटा को कैसे सुरक्षित रखें को फॉलो करें.
Photo:123RF