PS5 Console Guide

सोनी के हाथों तैयार किया गया PS5 Playstation का नेक्स्ट जेनरेशन गेम्स कंसोल्स है. PS5 पिछले जेनरेशन के सबसे अधिक बिकने वाले कंसोल्स में से एक PS4 की जगह लेगा. इस गाइड में हम आपको इस आने वाले कंसोल के बारे में कुछ जरूरी बातें बताएंगे. इसके अलावा, जैसे और जब जब PS5 के बारे में नई जानकारी आएगी, हम यहां इसे अपडेट करते रहेंगे. इसके साथ ही, यदि आप नए Xbox Series X में रुचि रखते हैं, तो यहां क्लिक कीजिए.

रिलीज की तारीख

PS5 के रिलीज होने का समय होलीडे 2020 बताया जा रहा है. इससे उम्मीद की जा सकती है कि यह दिसंबर तक उपलब्ध होगा. वैसे कोरोनावायरस (कोविड-19) पैनडेमिक के कारण, इसके आने के बारे में ठीक-ठीक तारीख बताना फिलहाल मुश्किल है.

कीमत

PS5 के बेहद एडवांस हार्डवेयर के कारण, अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत £450 / $499 के करीब होगी. यानी साल 2013 में रिलीज हुए PS4 की कीमत में 100 डॉलर का इजाफा. वैसे जानकारों के मुताबिक PS5 में जिस तरह की तकनीक और खूबियों को शामिल किया गया है, ये कीमत जायज है. इसके दो मॉडल होंगे, डिजिटल एडिशन की कीमत कुछ कम होने की संभावना है.

हार्डवेयर

वैसे जहां एक ओर अभी रिलीज की तारीख तय नहीं हो पा रही है, सोनी ने PS5 के कुछ खास स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी जारी की है:

  • सीपीयू: 3.5GHz की स्पीड के साथ 8x Zen 2 Cores (वेरिएबल फ्रीक्वेंसी)
  • जीपीयू: 10.28TFLOPs, 2.23GHz की स्पीड के साथ 36 CUs (वेरिएबल फ्रीक्वेंसी)
  • जीपीयू आर्किटेक्चर: AMD Radeon RDNA 2-बेस्ड ग्राफिक्स इंजन
  • सिस्टम मेमोरी: 16GB GDDR6 / 256=बिट
  • मेमोरी बैंडविड्थ: 448GB/s
  • इंटरनल स्टोरेज: कस्टम 825GB SSD
  • IO थ्रूआउट: 5.5GB/s (Raw), टिपिकल 8-9GB/s (कंप्रेस्ड)
  • एक्पैंडेबल स्टोरेज: NVMe SSD स्लॉट
  • एक्सटर्नल स्टोरेज: USB HDD सपोर्ट
  • ऑप्टिकल ड्राइव: 4K UHD Blu-Ray ड्राइव (100GB / डिस्क की क्षमता तक)
  • सपोर्ट्स: 4K 120Hz TVs, 8K TVs, VRR (HDMI ver.2.1 स्पेसिफाइड)

लुक

Sony ने आखिर नए has finally released the first images of the new PS5 की पहली ईमेज जारी कर दी है. बता दें, PS5 के दो वर्जन होंगे, एक 4K Blu-Ray ड्राइव के साथ और दूसरा पूरी तरह से डिजिटल एडिशन होगा. बाद वाला वर्जन रेगुलर मॉडल की तुलना में कुछ पतला होगा. PS5 को इस तरह तैयार किया गया है कि वो हॉरजैन्टली और वर्टकली दोनों तरह से स्टैंड कर सके. ईमेज में आप गर्मी बाहर निकालने के लिए बड़े बड़े छेद देख सकते हैं.

नए DualSense कंट्रोलर्स की तस्वीरें भी जारी कर दी गई हैं.

PS5 लॉन्च टाइटिल

PS5 की रिलीज के वक्त लॉन्च के लिए शेड्यूल किए जाने वाले टाइटल के बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है. वैसे PS5 पर जिन गेम को रिलीज किए जाने की संभावना है, उनकी लिस्ट यहां दी गई है. लेकिन एक बात है कि ये गेम PS5 के रिलीज के तुरंत बाद उपलब्ध होंगे, या नहीं ये अभी तय नहीं हुआ है.

  • Assassins Creed Valhalla
  • Battlefield 6.
  • Beyond Good and Evil 2.
  • Cyberpunk 2077.
  • Deathloop.
  • Dragon Age 4.
  • Final Fantasy 7: Remake.
  • Ghostwire: Tokyo.
  • God of War 2.

बैकवार्ड्स कम्पैटीब्लिटी

सोनी ने पीएस5 के लिए backwards compatibility का ऐलान कर दिया है. यूजर्स संभवतः लांच के बाद करीब 100 PS4 गेम्स खेल सकेंगे.

दूसरे नेक्स्ट जेनरेशल कंसोल्स

अगर आप PS5 की तुलना आने वाले Xbox Series X से करना चाहते हैं, तो आप अधिक जानकारी के लिए यहां जाएं.
Photos: Sony / CD Projekt Red

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "PS5 Console गाइडः सारी जानकारी एक जगह" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.